अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग धू-धूकर जल उठी. गनीमत रही कि कार सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए. घटना का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- टॉफी निगल गई मासूम जिंदगीः ढाई साल का बच्चा खा रहा था चॉकलेट, हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में शनिवार को NH-19 पर क्षेत्र संख्या 19 के पास एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी (नं. BR 01 3140) में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते वाहन आग के गोले में बदल गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

इसे भी पढ़ें- बाप, बेटा, बेटी और मौत का खेलः युवक ने पहले बच्चों की छीनी सांसें, फिर खुद की भी जीवनलीला कर ली समाप्त, पूरी घटना दहल उठेगा दिल

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायरकर्मियों ने लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायरकर्मी सुरेश सिंह ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही आग लगने के पीछे की वजह का पता चल सकेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें