पीलीभीत. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवार लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं मर्डर करके आया हूं’… दराती से गला रेतकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर थाने पहुंचकर खाकी को सुनाई खूनी कहानी

बता दें कि घटना बीसलपुर- बरेली मार्ग पर बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोवल के पास देर रात घटी है. जहं 2 युवक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन खोजने के लिए निकले. इस दौरान दोनों घायल अवस्था में सड़क पर पड़े मिले.

इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, दादी और पोते का हाल देख चीख पड़े लोग

दोनों घायलों को परिजन तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच करके दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान सेवाराम (30) और अरविंद कुमार (35) के रूप में हुई है. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.