सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। वैसे तो पुलिस अपराधियों के साथ कठोर व्यवहार के लिए जानी जाती है. लेकिन बालरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी की दरियादिली की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. वाड्रफनगर चौकी में नाबालिक लड़के के जहर खाकर चौकी पहुंचने का एक मामला सामने आया. दरअसल अपचारी बालक के उपर एक नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा 354 का अपराध पंजीबद्ध कराया कराया गया. जिसके बाद लड़के को पुलिस चौकी बुलाया गया. नाबालिक लड़के ने डर और परेशान होकर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. और उसकी जान बचाई.
नाबालिग लड़का जहर खाकर चौकी पहुंचा ही था की कुछ ही देर में वो बेहोशी की हालत में फर्श पर जा गिरा. देखते ही देखते लड़के के मुंह से झाग निकलने लगा, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त बच्चे को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया. लड़के की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए बनारस रिफऱ किया. जिसके बाद अब नाबालिग युवक पूरी तरह स्वास्थ्य हो चुका है. पुलिस की मानवीयता का परिचय देते हुए नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराने से परिजनों ने चौकी के सभी पुलिस जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
नाबालिग लड़के के परिजनों ने कहा कि वाड्रफनगर चौकी की पुलिस की मदद से बच्चे की जान बचाई जा सकी है अगर समय पर उसे अस्पताल भर्ती नहीं कराया जा तो कुछ भी हो सकता था.अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है जिसके लिए पुलिस की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. उनके इस काम के लिए हमारा पूरा परिवार पुलिस का आभारी है.