बेमेतरा। जिले से एक बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है. जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा, जो कि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का निर्वाचन क्षेत्र है वहाँ पर 280 गायों की तबियत बिगड़ गई है. ख़बर ये है कि 1 गाय की मौत हो गई है, जबकि 80 गायों की हालत गंभीर है.
मामला बीजागोड़ गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चरवाहा गांव की तमाम गायों को लेकर चराने गया था. शाम को घर लौटने के बाद गायों की तबियत खराब होने लगी. सुबह होते-होते बड़ी संख्या में गायों की स्थिति गंभीर हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पशु चिकत्सकों को दी. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और बीमार गायों का इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जिस खेत में चरवाहा गायों को चराने लेकर गया था. वहां कोदो की फसल लगी थी. फसल कटने के बाद खेत में पैरा बचा हुआ था. उसी पैरा को खाने से गायों की तबियत खराब हुई है. माना जा रहा है कि जो चारा गायों ने खाया है वह जहरीला रहा होगा, फसल को कीट पतंगों से बचाने के लिए जरुरत से ज्यादा कीटनाशकों का प्रयोग किया गया होगा जिसकी वजह से चारा जहरीला हो गया होगा. इससे पहले भी कुछ जगहों से इसी तरह जहरीला चारा खाने की वजह से गायों की तबियत बिगड़ी थी.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BbrauKRQzN0[/embedyt]