प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया Pariksha Pe Charcha हर साल बच्चों को मोटिवेट करने और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करता है, इस साल भी PPC 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.इस कार्यक्रम की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है क्योंकि बच्चे सीधे देश के प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कह पाते हैं, और उन्हें परीक्षा के दौरान सकारात्मक रहने के सरल और प्रभावी तरीके भी सीखने को मिलते हैं.यह कार्यक्रम 2018 से शुरू किया गया था ताकि छात्र बिना डर और दबाव के परीक्षा दे सकें, पीएम मोदी हर साल हजारों छात्रों के साथ सीधे बात करते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और उन्हें आसान भाषा में समाधान बताते हैं, Time management, पढ़ाई की स्ट्रैटेजी, ध्यान भटकने से कैसे बचें, सोशल मीडिया का असर जैसे हर तरह के सवाल इस मंच पर पूछे जाते हैं.

Pariksha Pe Charcha 2026 में तीन तरह के लोग हिस्सा ले सकते हैं, कक्षा 6 से 12 तक के student, उनके parents और स्कूल या कोचिंग से जुड़े teacher, सरकार ने इस बार भी इन तीनों कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा खोल दी है ताकि हर कोई अपनी बात सीधे पीएम मोदी तक पहुंचा सके और परीक्षा से जुड़ी मदद ले सके.

इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ पढ़ाई पर बात करना नहीं है बल्कि बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना है.यही वजह है कि बोर्ड एग्जाम देने वाले बच्चों को यह कार्यक्रम बहुत पसंद आता है, कई बच्चे बताते हैं कि इस सत्र को सुनने के बाद परीक्षा को लेकर उनका डर काफी हद तक कम हो जाता है और वे ज्यादा फोकस्ड होकर तैयारी कर पाते हैं.

Registration की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2026 तय की गई है, अभी भी छात्रों और अभिभावकों के पास भरपूर समय है, लेकिन जल्दी रजिस्ट्रेशन करना बेहतर रहेगा, यह भी खास है कि रजिस्ट्रेशन करने वालों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी मिलता है जो बच्चों को मोटिवेशन देता है

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m