रायपुर। किसान परिवार की माली हालत कमजोर होने से एक होनहार छात्र को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए दिक्कतें आ रही थी. जैसी ही यह बात सीएम भूपेश बघेल को पता चली उन्होंने तुरंत ही स्वेच्छानुदान की राशि पढ़ाई लिए मंजूर कर दी.

हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम की. यहां पहुंचे बलौदा बाजार जिले के ग्राम जारा निवासी एक कृषक परिवार के प्रतिभावान बेटे को उच्च शिक्षा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने एक लाख रूपए की सहायता राशि स्वेच्छानुदान से मंजूर की. जन -चौपाल में ग्राम जारा निवासी सालिक राम धुरंधर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनका बेटा आर. यीशु धुरंधर ने वर्ष 2018-19 में कक्षा 12वीं की परीक्षा 93.6 अंकों के साथ पास किया है.

उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपने बेटे को आगे की पढ़ाई कराने में असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या सहानुभूति पूर्वक सुनी और धुरंधर के बेटे की पढ़ाई के लिए राशि स्वीकृत कर दी. सालिक राम धुरंधर ने इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अब उनका बेटा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगा.