शैंलेंद्र पाठक, बिलासपुर। आरक्षण के मुद्दे पर एसटीएससी ओबीसी महासंघ द्वारा आहुत बिलासपुर बंद के दौरान आंदोलनकारियों की दुकानदारों से विवाद होता रहा. पुलिस की समझाइश के बाद भी महासंघ से जु़ड़े आंदोलनकारी दुकानदारों से उलझते रहे.
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की ओर से ओबीसी का कोटा 27 प्रतिशत किया गया है, लेकिन इसके खिलाफ लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसले पर रोक लगा दी है. इसके विरोध में एसटीएसी ओबीसी महासंघ की ओर बुधवार को बिलासपुर बंद का आह्वान किया गया था. इस कड़ी में बुधवार को महासंघ के पदाधिकारी सड़क पर उतर आए. दुकानों को बंद कराने के प्रयास में दुकानदारों के साथ पुलिस से भी विवाद होता रहा.
बिलासपुर बंद कराने निकले महासंघ से जुड़े शासकीय कर्मी अरुण सिंगरौल ने आंदोलन को जायज बताते हुए कहा कि आरक्षण मिलने तक आंदोलन होते रहेंगे. महासंघ के पदाधिकारी और शिक्षाकर्मी कांति साहू ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Kd06yoJR-qY[/embedyt]