Three Youths Die in Road Accident After Returning from Wedding: महल कलां. विधानसभा हलके महल कलां के तहत आने वाले गांव गेहल के तीन नौजवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन एक शादी में शामिल होने गए थे. शादी समारोह से वापस आते समय यह दुर्घटना हुई है, जिससे पूरे गांव में दुख की लहर दौड़ गई है. गांववालों और परिवारों में गमगीन माहौल है.

Also Read This: पंजाब बचाओ मोर्चा के संचालक गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

सड़क दुर्घटना में मृतकों की  पहचान आकाशदीप सिंह (26 साल) बेटे बलजिंदर सिंह, परविंदर सिंह (19 साल) बेटे सरबी सिंह, अमृतपाल सिंह (23 साल) बेटे बग्गा सिंह के तौर पर हुई है, जो गेहल जिला बरनाला के रहने वाले हैं. जब गांव वालों को पता चला कि सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन जवाब शामिल है सभी स्तब्ध रह गए.

Also Read This: लुधियाना में नशेड़ियों का तांडव, घर में सामने खड़ी चार गाड़ियों में लगाई आग

मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों नौजवान शनिवार को मुल्लांपुर में परविंदर सिंह के रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए थे. शादी के बाद वे देर शाम मोटरसाइकिल पर गेहल गांव लौट रहे थे. रास्ते में मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होने से तीनों नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को राहगीरों ने लुधियाना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन दोनों की भी मौत हो गई. जैसे ही इस दुखद घटना की खबर गांव में पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read This: तरनतारन चुनाव में कड़ी निगरानी: राज्य EC ने सीनियर IPS गुरप्रीत सिंह को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया