रायपुर। ग्रेट छत्तीसगढ़ रन ने 7 दिसंबर 2025 को राजधानी रायपुर में अपनी 10वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई. इस महाआयोजन में 42 किमी मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी बिगिनर्स डिलाइट और 6 किमी ड्रीम रन सहित कुल चार श्रेणियों में 5000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. इस वर्ष की थीम “वाइल्ड छत्तीसगढ़” रखी गई, जिसमें राज्य की जंगल-पहाड़ संस्कृति को दर्शाते हुए बाघ को शुभंकर बनाया गया.


राज्य की पहली रनर्स कम्युनिटी द्वारा आयोजन (Great Chhattisgarh Run 2025)
यह आयोजन राज्य की पहली रनर्स कम्युनिटी LetsRun द्वारा किया गया. रायपुर में मैराथन मार्ग को विश्वस्तरीय रनिंग अनुभव के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है—स्वच्छ, चौड़ी और कम मोड़ों वाली सड़कों के साथ 42 किमी के ट्रैक में सिर्फ 12 मोड़ हैं, जिससे धावकों को खेतों, झीलों और खुले आसमान का शानदार दृश्य मिलता है.
42 किमी मैराथन – विजेता
- महिला (ओपन): फलेश्वरि राजवाड़े – 03:41:45
- 50+ महिला: ब्यूटी बारिक – 04:35:19
- पुरुष (ओपन): अर्जुन प्रधान – 02:30:17
- 50+ पुरुष: लक्ष्मण लाल साहू – 03:30:34
21 किमी हाफ मैराथन – विजेता
- महिला (ओपन): प्रज्ञा राजवाड़े – 01:32:24
- 50+ महिला: अंजू गजवानी – 02:11:07
- पुरुष (ओपन): हेमराज गुर्जर – 01:09:36
- 50+ पुरुष: हेमराज गुर्जर – 01:09:36 (ओवरऑल स्टैंडिंग में भी क्वालिफाई)
10 किमी रन – विजेता
- महिला (ओपन): हिडमा मंदावी – 00:38:56
- 50+ महिला: मांडोदरी चंद्रा – 01:08:16
- पुरुष (ओपन): अजय – 00:30:01
- 50+ पुरुष: पीर मोहम्मद खान – 00:40:53
यह आयोजन नवा रायपुर अटल नगर, SKY TMT, सद्भाव रिन्यूएबल्स, सागर TMT & पाइप्स, महेंद्र स्पंज सहित कई प्रमुख साझेदारों के सहयोग से सफल रहा.
कार्यक्रम का फ्लैग-ऑफ IAS अंकित आनंद, रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, कवलजीत सिंह, डॉ. संदीप डेव और विवेक धांद ने किया.
“अब यह सिर्फ रन नहीं, रायपुर की संस्कृति का हिस्सा”
रेस डायरेक्टर डॉ. विनय तिवारी ने कहा कि ग्रेट छत्तीसगढ़ रन अब एक खेल आयोजन से आगे बढ़कर रायपुर की पहचान बन चुका है. यह परिवारों को जोड़ता है, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देता है और हर साल एक नई सकारात्मक परंपरा स्थापित करता है. अगला TGCG 20 दिसंबर 2026 को आयोजित होगा.
AIMS और IAAF से प्रमाणित यह मैराथन मध्य भारत में रनिंग के उच्च मानक स्थापित करते हुए हज़ारों धावकों को “बाघ के दिल” के साथ दौड़ने की प्रेरणा देता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


