Bihar News: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक बैठे-बैठे कुछ ही मिनटो में 600 करोड़ से अधिक रुपए का मालिक बन गया। दरअसल जिले बड़का राजपुर गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेशे से हलवाई का काम करने वाले जितेंद्र साह फिनो बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये से अधिक की रकम दिखाई देने लगी।
दरअसल इस बात का पता जितेंद्र साह का उस समय चला, जब शनिवार की सुबह वह रोजमर्रा के खर्च के लिए सिर्फ 100 रुपये निकालने गांव में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे थे। पासबुक अपडेट के दौरान जब खाते में अरबों रुपये दिखे, तो वह हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि, उनके खाते में पहले केवल 478 रुपये 20 पैसे ही जमा थे।
सीएसपी संचालक से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कई बार बैलेंस चेक कराया, लेकिन हर बार वही भारी-भरकम राशि दिखाई दी। इसके बाद जितेंद्र ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई।
थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि यह मामला तकनीकी गड़बड़ी, बैंकिंग त्रुटि, या किसी साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है। खाताधारक को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साइबर थाना भेजा गया है, जहां बैंक अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है कि यह रकम कहां से और किस प्रक्रिया के अंतर्गत खाते में पहुंची।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी गिरोह द्वारा अवैध धनराशि को खाते में भेजकर काला धन खपाने की कोशिश तो नहीं की गई। इधर, गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग आश्चर्यचकित हैं कि एक साधारण मजदूरी करने वाले व्यक्ति के खाते में इतनी बड़ी धनराशि आखिर कैसे पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने 3 साल बाद जमा किया बिजली बिल, विभाग पर लगा VIP ट्रीटमेंट का आरोप, जानें कितने रुपए का किया भुगतान?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



