UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिसंबर माह के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गिरते तापमान के साथ प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. साथ ही कई जगहों में कोहरों का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं कई क्षेत्रों में शीतलहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है. इसी क्रम में आज भी प्रदेश कई हिस्सों में तापमान जस का तस बना रह सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान सुबह के समय कहीं कहीं पर छिछला कोहरा रह सकता है. इसी तरह 9, 10 और 11 दिसंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. 12 और 13 दिसंबर को स्थिति लगभग यही रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 8 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान श्रीराम नगरी अयोध्या में है. यहां का तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं इटावा में 6.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. राजधानी लखनऊ में 10.7 डिग्री न्यूनतम और 24.9 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.