नालंदा। राजगीर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की बड़ी धमकी मिली है। मेल में दावा किया गया है कि फैक्ट्री और ऑफिस कैंपस में कुल सात बम लगाए गए हैं, जिनमें किसी भी समय विस्फोट किया जा सकता है। इस हाई-प्रोफाइल धमकी ने केंद्रीय और राज्य स्तर की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। वर्तमान में पूरे परिसर में व्यापक तलाशी अभियान चल रहा है।

ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया

धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया बताया जा रहा है। मेल में पाकिस्तान की ISI, तमिलनाडु की DMK और चेन्नई के एक धार्मिक स्थल से जुड़े विवाद का जिक्र किया गया है। इसके अलावा कई संदिग्ध और प्रतिबंधित संगठनों के नामों का उल्लेख करते हुए भड़काऊ टिप्पणियां की गई हैं। पुलिस का मानना है कि इसका उद्देश्य दहशत फैलाना और साम्प्रदायिक तनाव पैदा करना हो सकता है।

जांच में जुटीं एजेंसियां

राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि शुरुआती जांच में यह गंभीर और खतरनाक धमकी प्रतीत हो रही है। मामला साइबर सेल, इंटेलिजेंस विंग और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) को भेज दिया गया है। साइबर टीम ईमेल के स्रोत की तकनीकी जांच कर रही है। सभी एंगल से जांच जारी है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।

प्रमुख रक्षा उत्पादन केंद्रों में शामिल फैक्ट्री

राजगीर आयुध निर्माणी देश की एकमात्र फैक्ट्री है जहां BMCS (Bi-Modular Charge System) जैसे आधुनिक गोला-बारूद का उत्पादन होता है। इनका उपयोग भारतीय सेना की धनुष और बोफोर्स तोपों में किया जाता है। इसकी नींव 1999 में रखी गई थी और 2001 में इसे औपचारिक मान्यता मिली थी। ऐसे संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठान को मिली धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है।