कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में रविवार रात उस वक्त शर्मनाक वाकया सामने आया जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने महिलाओं और बच्चों के सामने पहले आग बुझाई और फिर अपने पूरे कपड़े उतार दिए।दरअसल, कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ महिलाएं और बच्चे घर के बाहर अलाव जला कर ताप रहे थे। तभी नशे में लडख़ड़ाता हुआ एक युवक वहां पहुंचा। उसने पहले डंडे से आग को बिखेरकर बुझा दिया। जब महिलाओं ने विरोध किया तो वह उनसे उलझ गया। 

READ MORE: बारात, डीजे और पानी: तेज आवाज में DJ बजाने और पटाखे फोड़ने पर रहवासियों का फूटा गुस्सा, घर के सामने से गुजर रही बारात पर फेंका पानी  

गुस्से में युवक ने देखते-ही-देखते अपनी शर्ट-पैंट उतार दी और अंडरगारमेंट्स में ही महिलाओं के सामने खड़ा होकर अभद्रता करने लगा। डर के मारे महिलाएं और बच्चे इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान किसी ने पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक नशे में पूरी तरह बेसुध है और बार-बार महिलाओं की ओर अभद्र इशारे कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद थाटीपुर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी इलाके का ही रहने वाला है और पहले भी नशे में इस तरह का हंगामा कर चुका है। 

READ MORE: टीकमगढ़ में किसान की हत्या: सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार, मृतक के भांजे ने कहा- ‘जब पुलिस हमारे परिवार की रक्षा नहीं कर सकती तो हम देश की रक्षा कैसे करे’

पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है और महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

https://twitter.com/lalluram_news/status/1997998985349623917?s=20

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H