बिग बॉस 19 के तुरंत बाद तान्या मित्तल को मिली फिल्म?

तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 के घर ने काफी नेम-फेम दिया.

इस शो ने तान्या को घर-घर में फेमस कर दिया. अब तान्या ने एक्टिंग को लेकर बात की है.

तान्या ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर भी बात की है. तान्या को एकता कपूर ने एक शो ऑफर किया था.

आईएएनएस से बात करते हुए टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर को लेकर तान्या ने कहा कि एकता ने कहा था कि मेरा राहू बहुत अच्छा चल रहा है

जो भी फिल्में और प्रोजेक्ट मिलने वाले हैं, उन्हें मैं जरूर करूंगी. मुझे लगता है कि मेरा करियर अच्छा होने वाला है.

सलमान खान को लेकर तान्या ने कहा कि अगर वे उन्हें रोस्ट नहीं करते, तो वे शो में सर्वाइव नहीं कर पाती हैं.

उन्होंने मुझे नई ताकत दी. अगर ऐसा नहीं होता, तो आज भी मैं रो ही रही होती.

Gold Price Today: सोने की कीमतें घटी या बढ़ी? जानिये आपने शहर का भाव