निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान सिवनी जिले के केवलारी विधायक रजनीश सिंह और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच मजाकिया नोकझोंक देखने को मिली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री कैलाश ने विधायक के कद का मजाक उड़ाया और अध्यक्ष महोदय से स्टूल की मांग की। इस पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि रजनीश जी ‘दर्शन दें’। वहीं MLA ने इस मजाक का बड़े ही शालीनता से जवाब दिया।

एमपी विधानसभा के शीतलकालीन सत्र के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मजाक में कहा कि विधायक रजनीश खड़े होने पर भी नजर नहीं आते। इसलिए उनके लिए स्टूल उपलब्ध कराया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी हंसते हुए कहा कि विधायक सदन में अपनी बात रखते हुए ‘दर्शन’ दें।

ये भी पढ़ें: इंदौर में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल: मेट्रो में अनियमितता और बढ़ते अपराध को लेकर कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पुलिस ने बैरिकेडिंग और वॉटर कैनन कर रोका

वहीं विधायक रजनीश सिंह ने भी शालीनता से पलटवार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया और कहा कि उनका सौभाग्य है कि ‘कैलाश पर्वत पर बैठने वाले’ कैलाश विजयवर्गीय के दर्शन उन्हें मिलते हैं। हल्की फुल्की नोकझोंक के बाद सदन की कार्यवाही फिर सामान्य रूप से शुरू हुई। इस मजाकिया नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: जंगल सफारी हुई और भी रोमांचकः पन्ना टाइगर रिजर्व में 10 नई ‘कैंटर’ बसों को सीएम डॉ मोहन ने दिखाई झंडी, एक साथ 19 पर्यटक ले सकेंगे आनंद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H