मुजफ्फरपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज से तीन दिवसीय मैराथन बैठकों की शुरुआत कर दी है। पहला सत्र मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गरीब नाथ मंदिर में पूजा के बाद बैठक की अध्यक्षता की। इस चरण में तिरहुत और मिथिला क्षेत्र के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना, संगठन को मजबूती देना और आगामी राजनीतिक चुनौतियों पर विमर्श करना है।
अगले 5 वर्षों की कार्ययोजना पर फोकस
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि इन बैठकों के माध्यम से जनादेश के अनुरूप नई योजनाएं तैयार की जाएंगी। साथ ही, हालिया चुनावों में सामने आई कमियों पर भी चर्चा की जाएगी। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और व्यापक संपर्क अभियान चलाने पर भी रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी की कोशिश है कि नाराज नेताओं को भी साथ लिया जाए जिनमें से कई को इस बैठक में बुलावा भेजा गया है।
क्षेत्रवार तीन दिनों का कार्यक्रम
8 दिसंबर को मिथिला–तिरहुत क्षेत्र की बैठक मुजफ्फरपुर में आयोजित की गई।
9 दिसंबर को पटना, मुंगेर, शाहाबाद और मगध क्षेत्र की बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी।
10 दिसंबर को कोसी, सीमांचल और अंग प्रदेश की बैठक पूर्णिया जिला कार्यालय में रखी गई है। इसी क्रम में रविवार को प्रदेश कार्यालय में विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों की संयुक्त बैठकें भी आयोजित हुईं। इससे पहले जीते हुए विधायकों की बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें बीएल संतोष, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


