एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को अपना विनर मिल चुका है. एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो के विनर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. वहीं, तान्या मित्तल (Tanya Mittal) इस शो में चौथे नंबर पर रहीं हैं. शो से बाहर आने के बाद अब उनका दर्द छलका है. बार-बार खुद को ‘फेक’ कहे जाने पर भी उन्होंने जवाब दिया है.

मैं रोते-रोते थक नहीं…

बता दें कि शो के ग्रैंड फिनाले के बाद अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने कहा- उन्हें याद भी नहीं है कि उन्हें यहां कितनी बार बुरा और बेकार नामों से पुकारा गया है. इतना कुछ करने और सहने के बाद भी अगर आप हार नहीं मानते हैं, तो सवाल उठना चाहिए कि यह लड़की (तान्या) अभी भी जिंदा कैसे है? तान्या ने आगे कहा, ‘मैं खुद भी सोच रही थी, क्या मैं रोते-रोते थक नहीं रही हूं?’

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने आगे कहा कि उन्होंने कल ही बिग बॉस के घर में एक सदस्य से कहा था कि अगर कल उन्हें घर जा जाकर उन्हें वैसा ही सम्मान मिला जैसा उनके भाई ने शो में उनके पैर दबाए थे, तो वे तुरंत रो पड़ेंगी. तान्या ने कहा, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा इस घर में बहुत अपमान हुआ है. हर दिन मुझे बताया गया है कि मैं एक फेक इंसान हूं.’

Read More – किचन में नूडल्स बनाते नजर आए पॉवरस्टार Pawan Singh …

मैंने खुद को छोटा और गिरा हुआ किया महसूस

उन्होंने आगे कहा- ‘बिग बॉस 19 के घर में और बाहर भी सभी लोगों के मन में एक ही सवाल है कि मैं फेक हूं या नहीं? अब अगर कोई व्यक्ति आकर मुझसे पूछे कि क्या मैं अपने घर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करूंगी, अब कोई इससे ज्यादा छोटा कैसे महसूस कर सकता है? जिस तरह से मैंने खुद को छोटा और गिरा हुआ महसूस किया है.’