उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। बिहार चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत के बाद मुजफ्फरपुर में आज सोमवार (8 दिसंबर) को क्षेत्रीय कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और संगठन महामंत्री ने 10 जिलों के वरिय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया गया। बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, प्रदेश महां मंत्री राजेश वर्मा, संगठन मंत्री भीकू भाई दलसानिया, प्रदेश मंहा मंत्री राकेश कुमार ने दीप जलाकर किया।
चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मान
क्षेत्रिय कार्यालय मुजफ्फरपुर में हुए इस संगठनात्मक बैठक में तिरहुत एवं मिथला के 10 जिलों के जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी ने भाग लिए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं प्रमुख व्यक्तियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुष्प अर्पित किया।
इसके बाद भाजपा पश्चिमी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार ने बाबा गरीब नाथ को मोमेंटो देकर और साल ओढ़ाकर सम्मानित किए।
पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद
इस अवसर पर दिलीप जायसवाल ने बिहार चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। साथ ही बैठक में 24 दिसंबर तक स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया। इसके अलावा बैठक में सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि सरकार के कार्यक्रम के साथ और सरकार के साथ लोगों को जोड़ने का सेतु पार्टी के पदाधिकारी हैं। इसलिए आप लोग सजग होकर कार्य करें।
ये भी पढ़ें- Land for Job केस में लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, 10 दिसंबर तक के लिए टली सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


