Power of Guru Mantra: जब जीवन अचानक मोड ले लेता है, संकट-परेशानी बिना दस्तक दिए सामने खड़ी हो जाती है. कुछ समझ में नहीं आता है, ऐसे कठिन पलों में एक ऐसा शक्ति होती है जो अनदेखी होते हुए भी हमारे भीतर अटूट विश्वासन का समावेश कर दिशा जगाती है. वह गुरु मंत्र की दिव्य ताकत.
Also Read This: शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन : 4 राशि वालों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

कहते हैं गुरुब्र्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर: . गुरु: साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम: ॥
अर्थ-गुरु ही मनुष्य के जीवन का ब्रह्मा, विष्णु, महेश के समान कल्याण, बुद्धि-विचार का विकास और अनुशासन, मार्गदर्शन से जीवन को सफल बनाने का पथ दिखाता है. इसलिए गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु हैं और गुरु ही महेश अर्थात भगवान शिव हैं. साक्षात परब्रह्म परमात्मा ही हमारे उद्धार के लिए गुरु रूप में प्रकट होते हैं. ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं. अत: में ऐसे महान प्रणाम करता हूँ.
Also Read This: 8 December 2025 Panchang: आज पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी, जानें दिन का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और ग्रहस्थिति
मान्यता है कि सही समय पर मिला गुरु मंत्र न केवल भ्रम से शिष्य को बाहर निकालता है, बल्कि मन-बुद्धि और साहस को एक नई रोशनी देता है. गुरु बिना ज्ञान नहीं मिलता, ये हम सब जानते हैं. इसलिए भगवान से भी ऊपर स्थान धर्म शास्त्रों ने गुरु को दिया गया है.
ये जरूरी नहीं है कि गुरु मंत्र कोई ऐसा मंत्र हो बहुत गुप्त या विशिष्ट मंत्र हो. गुरु मंत्र ऐसा मंत्र भी हो सकता है. जिसे Óयादातर लोग जानते हों… जैसे गायत्री मंत्र, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, ओम नमो भगवते वासुदेवाय, राम नाम का जप, सीताराम, राधे-राधे आदि.
यह मंत्र सदियों से साधकों का मार्गदर्शक बना है. जो व्यक्ति को नकारात्मकता से बचाकर उसके अंदर छिपी उऊर्जा को जागरत करता है.
Also Read This: मुर्शिदाबाद’ के जवाब में कोलकाता में ‘गीता पाठ’, 5 लाख श्रद्धालुओं ने एक साथ किया गीता के श्लोकों का उच्चारण ; राज्यपाल सीवी आनंद बोस बोले- यह राष्ट्रीय गौरव की बात
गुरु मंत्र की बड़ी भारी महिमा
गुरु मंत्र देने वाले गुरु पर भी शिष्य की प्रगति की जिम्मेदारी होती है. इसलिए गुरु मंत्र हर किसी को नहीं दिया जा सकता. इसलिए है क्योंकि गुरु मंत्र में गुरु परंपरा के गुरुओं का तेज और प्रभाव होता है. गुरु द्वारा बताए गए, नियम के अनुसार, गुरु मंत्र का नियमपूर्वक जप किया जाए तो दैवीय आशीर्वाद व आध्यात्मिक प्रगति कम समय में, आसानी से मिलने लगती है.
Also Read This: ओवैसी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव.. मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ के शिलान्यास के बाद हुमायूं कबीर का बड़ा ऐलान, कहा- बंगाल में BJP और TMC को रोकेंगे
- .छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


