चंकी बाजपेयी, इंदौर। टेस्ट ड्राइव के दौरान कार लेकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। वाहनों को ऑनलाइन खरीदने के बहाने और टेस्ट के लिए लेकर जाने के बाद से फरार हो गया था। आरोपी इससे पहले भी वह अन्य थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे चुका है। फिलहाल 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस युवक के घर तक पहुंची और वाहन को भी बरामद कर लिया है।
टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने हुआ था फरार
डीएसपी कृष्णा लाल चांदनी के मुताबिक प्रकाश मांडलिक के द्वारा शिकायत की थी कि चार पहिया वाहन MP 09 CA 9039 बेचने के लिए फेसबुक पर पोस्ट की थी। उसी को देखने के बाद युवक उसके पास पहुंचा और टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने फरार हो गया था।
पुलिस ने वाहन किया बरामद
थाना प्रभारी तरुण भाटी के नेतृत्व में टीम बनाकर 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और युवक के घर तक पहुंचे। आरोपी अमित यादव निवासी विनोबा नगर को पकड़ा गया है। उसके पास से वाहन भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इसी तरह की वारदात अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में भी कर चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


