Shakib Al Hasan Reverse Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास को वापस लेने का बड़ा फैसला कर लिया है। बीते वर्ष उन्होंने दोनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह तीनों ही फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में दोबारा खेलने की इच्छा रखते हैं। शाकिब पिछले एक वर्ष से किसी भी इंटरनेशनल मैच में नहीं खेले हैं।

“आधिकारिक रूप से मैंने कोई रिटायरमेंट नहीं लिया”—शाकिब

शाकिब अल हसन ने एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, “मैंने आधिकारिक तौर पर किसी भी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है। यह पहली बार है जब मैं इसे सार्वजनिक कर रहा हूँ। मेरा प्लान बांग्लादेश लौटकर वनडे, टेस्ट और टी20 की एक पूरी सीरीज खेलने और इसके बाद संन्यास लेने का है। मैं चाहता हूँ कि रिटायरमेंट से पहले मैं एक पूरी इंटरनेशनल सीरीज खेलूं और फिर फैसला लूं।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह तीनों फॉर्मेट से एकसाथ या किसी भी क्रम में संन्यास लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा “कौन-सा फॉर्मेट पहले होगा, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस मैं पूरी सीरीज खेलना चाहता हूँ,” ।

FIR और राजनीतिक संकट के बीच लौट नहीं पाए शाकिब

गौरतलब है कि मई 2024 से शाकिब अल हसन बांग्लादेश वापस नहीं लौट पाए हैं। 5 अगस्त 2024 को देश में छात्र आंदोलन के बाद राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई थी। हिंसा और विरोध बढ़ने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर चली गईं और आवामी लीग की सरकार गिर गई।

शाकिब, जो आवामी लीग के टिकट पर सांसद भी थे, उनके ऊपर हत्या के आरोप में FIR दर्ज हो गई। हालांकि आरोपित घटनाओं के समय वे देश में मौजूद ही नहीं थे। इसी राजनीतिक अस्थिरता के बीच उनका इंटरनेशनल करियर भी ठहर गया।

भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट रहा अंतिम मैच

शाकिब ने भारत के खिलाफ कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में अंतिम बार बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया था। इसके ठीक पहले उन्होंने T20I फॉर्मेट छोड़ने का ऐलान किया था। बाद में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलने की इच्छा जताई, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश क्रिकेट का सबसे बड़ा स्तंभ

शाकिब अल हसन का नाम दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बांग्लादेश को कई यादगार जीत दिलाई हैं।

टेस्ट क्रिकेट:

4609 रन

246 विकेट

वनडे क्रिकेट

7570 रन

317 विकेट

T20 इंटरनेशनल

2551 रन

149 विकेट

129 मैचों में सबसे भरोसेमंद परफॉर्मर्स में शामिल

दुनिया के कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों में आते हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 200+ विकेट और 2500+ से ज्यादा रन बनाए हों।

फिर लौटेंगे मैदान पर?

शाकिब का यह बयान बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ी राहत की खबर है। यदि वह वापस लौटते हैं, तो टीम को एक अनुभवी ऑलराउंडर की ताकत फिर मिलेगी। हालांकि, उनकी राजनीतिक परिस्थितियाँ और चल रही FIR का निपटारा उनके भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है। आगामी दिनों में यह साफ होगा कि शाकिब अल हसन कब और किन मैचों के साथ दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H