पवन राय मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बड़ी खैरी ग्राम में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सोमवार को सामने आया है। घटना 6 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे डिंडोरी रोड स्थित योगिराज अस्पताल के पास की बताई जा रही है। मॉर्निंग वॉक पर निकले अनिल मेहरा (पदस्थ – विकासखंड समन्वयक, जन अभियान परिषद, नारायणगंज) को एक तेज रफ्तार महरून/लाल रंग की कार ने पीछे से टक्कर मार दी।

READ MORE: ग्वालियर में 27 लाख के गहने चोरी का मामला: पुलिस ने किया खुलासा, शादी समारोह के बीच राजस्थान की गैंग ने वारदात को दिया था अंजाम, एक गिरफ्तार 

फुटेज में दिखाई देता है कि घने कोहरे के बीच अनिल मेहरा सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर उछाल दिया। हादसे के बाद कार रुकती है और उसमें से कुछ लोग उतरकर मौके का निरीक्षण करते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद वे वहां से चले जाते हैं।

READ MORE: बड़ी खबर : दो ट्रेन इंजनों की जोरदार भिड़ंत, 4 लोग घायल; आवागमन प्रभावित

घटना के तुरंत बाद राहगीरों की नजर नहीं पड़ी, जिससे घायल अनिल मेहरा लगभग आधे घंटे तक सड़क किनारे पड़े रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान की जा रही है। टीआई के अनुसार वाहन और उसके चालक का जल्द पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H