Gaurav Khanna: कितनी है गौरव की नेटवर्थ, इन शो ने दिलाई असली पहचान

'बिग बॉस 19' धमाकेदार अंदाज में फिनाले तक पहुंचा और शो को उसका विजेता भी मिल गया है

टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की, चलिए जानते है कि, कितनी है गौरव की नेट वर्थ

चमचमती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये जीतने के बाद गौरव खन्ना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

गौरव खन्ना की अनुमानित फीस 17.5 लाख रुपये प्रति सप्ताह बताई गई, यानी करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिदिन

उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ का खिताब जीता, जिससे उन्हें प्रति सप्ताह 2.5 लाख रुपये और विजेता बनने पर 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली

उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये मानी जाती है

मुंबई में उनका खुद का शानदार अपार्टमेंट है और उनके पास ऑडी A6, वोक्सवैगन टैगन और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी गाड़ियां और बाइक हैं

ऐश्वर्या राय की ये तस्वीरें, 52 की उम्र में भी सबसे खूबसूरत दिखती हैं एक्ट्रेस