विकास कुमार, सहरसा। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज सोमवार (8 दिसंबर) को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान पप्पू यादव ने गडकरी को एनएच 106 वीरपुर से सिंहेश्वर एवं पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे के संबंध में जानकारी दी।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-106 बिहपुर से बीरपुर सिंहेश्वर स्थान (मधेपुरा) में बाईपास बनाने के संबंध में आपको अवगत करना चाहता हूं कि सिंहेश्वर स्थान (मधेपुरा) में बाईपास के लिए मंत्रालय द्वारा डीपीआर परामर्शी की नियुक्ति कर दी गयी है। डीपीआर परामर्शी द्वारा तैयार किये गए रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी।

साथ ही पटना कच्ची दरगाह से पूर्णिया तक जाने वाली प्रस्तावित एक्सप्रेस हाइवे को कच्ची दरगाह-रोसड़ा-सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा-पतरघट-मुरलीगंज-बनमनखी-पूर्णिया होकर ले जाने का आग्रह किया है। इस संबंध में अवगत कराना है कि दिनांक 15.01.2025 को संरेखण अनुमोदन समिति द्वारा पटना-पूर्णिया ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट को मीर नगर वैशाली (NH-22) से प्रारंभ होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक अनुमोदित किया गया है।जिसकी निर्माण प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- RJD से बगावत कर चुनाव लड़ने वाली रितु जायसवाल अब बनाएंगी खुद की पार्टी, ‘मुखिया दीदी’ के इस ऐलान से बढ़ सकती है राजद की परेशानी