Rajasthan Politics: अंता उपचुनाव लड़ चुके नरेश मीणा की प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात इन दिनों राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसी ने अटकलों को और हवा दे दी है.

बता दें कि नरेश मीणा हाल में राजस्थान में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कोशिशों में जुटे हैं. इस कड़ी में वे आम आदमी पार्टी, आरएलपी और आजाद समाज पार्टी जैसे दलों से भी संपर्क साध रहे हैं. ऐसे माहौल में प्रशांत किशोर से हुई मुलाकात को हल्के में नहीं देखा जा रहा.

प्रशांत किशोर को लंबे समय से चुनावी रणनीति के सबसे प्रभावशाली चेहरों में गिना जाता है. कई राज्यों में उनकी योजनाओं ने पार्टियों को बड़ी बढ़त दिलाई है. हालांकि ये बात अलग है कि बिहार चुनाव में उनका मॉडल असरदार नहीं रहा.

दोनों की मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब राजस्थान में निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सत्ताधारी दल और विपक्ष, दोनों ही नए समीकरण और नए चेहरों पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें ये खबरें