Bigg Boss में पनौती साबित होता है लाल रंग, अबतक इनके हाथ से फिसली ट्रॉफी

कश्मीरी हसीना फरहाना भट्ट इस बार बिग बॉस 19 की सबसे मजबूत फाइनलिस्टों में शामिल थीं

फैंस को पूरा भरोसा था कि फरहाना ही इस बार की विजेता बनेंगी, लेकिन फिनाले नाइट पर नतीजा कुछ और ही रहा

फरहाना की हार के बाद उनकी रेड ड्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई

कई यूजर्स का दावा है कि बिग बॉस के इतिहास में जो भी फाइनलिस्ट फिनाले में लाल ड्रेस पहनकर पहुंचा है, वह कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाया

बिग बॉस 11 में हिना खान ने रेड ड्रेस पहनी थी और वो फर्स्ट रनर-अप रहीं

बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी सेकंड रनर-अप, उन्होंने भी रेड ड्रेस पहनी थी

बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप रहे, उन्होंने भी रेड सूट कैरी किया था