Patna News: पटना जंक्शन के पास कल रविवार की शाम गेट नंबर 2 पर दो भाई-बहन लड़खड़ाते गिर गए थे, जिन्हें परिसर में मौजूद RPF और GRP के जवानों ने दोनों को संभाला और इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया। आज सोमवार की दोपहर उन दोनों भाई-बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई।
गांधी मैदान में किया था जहर का सेवन
मृतक की पहचान गोपालगंज के रहने वाले दिनेश राय और उसकी बहन गोल्डी राय के रूप में हुई है। दोनों ने गांधी मैदान में जहर खाया और उसके बाद पटना जंक्शन पहुंच गए। इस दौरान महावीर मंदिर छोर वाले गेट के पास पहुंचने पर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वे अचेत होकर गिर पड़े।
घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, मौके पर मौजूद RPF और GRP के जवानों ने दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों की जान नहीं बच पाई। रेल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
बचपन में सिर से उठा माता-पिता का साया
भाई-बहने के जहर खाने और खुदकुशी करने के पीछे एक दर्दनाक कहानी छिपी हुई है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश और गोल्डी के सिर से बचपन में ही माता-पिता का साया उठ गया था। चाचा-चाची ने उन्हें पाला, लेकिन वह भी इन दोनों भाई बहन की जिम्मेदारी की नहीं उठा सके।
चाचा-चाची ने घर से निकाला
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा-चाची की नीयत बदल गई। उन्होंने दोनों भाई-बहन को संपत्ति से बेदखल कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद दोनों पटना के कंकड़बाग इलाके में एक किराये के मकान में रहकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे थे। माना जा रहा है कि अपनों के ठुकराने और आर्थिक तंगी के कारण दोनों भाई बहनों ने आत्महत्या कर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। हालांकि पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पटना में तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, हादसे का खौफनाक VIDEO आया सामने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


