संजीव शर्मा, कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के चनाभर्री जंगल में दो दिन पहले मिली सिरकटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक का सिर और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान लच्छिन्दर पांडेय बाड़ागांव निवासी के रूप में हुई है। यह पूरा मामल विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है।

जंगल में मिला था सिरकटा शव
जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर को चनाभर्री जंगल में अज्ञात सिरकटा शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। सिर गायब होने के चलते पहचान मुश्किल थी, लेकिन कपड़ों से मृतक की पहचान की जा सकी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी पंकज चंद्रा के निर्देश पर जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।

इस दौरान जांच में सामने आया कि मृतक को 3 दिसंबर को विश्रामपुरी बाजार में आखिरी बार देखा गया था। पुलिस को सूचना मिली कि मृतक का आरोपी श्यामलाल और उसके एक साथी से विवाद हुआ था। संदेह के आधार पर आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने पूरी वारदात कबूल कर ली।
टंगीया से 17 वार कर सिर धड़ से किया अलग
आरोपी श्यामलाल ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण उसने मृतक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर चनाभर्री जंगल ले गया। वहां उसने टंगीया से 17 बार हमला कर मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया। पहचान छिपाने के लिए सिर को कुरूभाठ तालाब के पास छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का सिर, वारदात में प्रयुक्त टंगीया और घटना से जुड़े अन्य सबूत बरामद किए। आरोपी श्यामलाल नेताम (26 वर्ष) निवासी कुरूभाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के चनाभर्री जंगल में मिली सिरकटी लाश के मामले में कोण्डागांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के आरोपी श्यामलाल नेताम (26 वर्ष), निवासी कुरूभाट को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान लच्छिन्दर पाण्डेय (निवासी – बाड़ागांव) के रूप में हुई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


