अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार की देर रात नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हैरानी की बात है कि दुष्कर्म मामले का आरोपी युवक भी नाबालिक है, जिसे पुलिस की त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि इस मामले में पीड़िता के बार-बार बयान बदलने से संदेह गहराता जा रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस हर बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म
मामले में पीड़ित पिता ने बताया कि बीती रात मेरी पुत्री घर में अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर एक युवक घर में जबरन घुस आया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी उन्हें तब हुई, जब युवती ने शोर मचाना शुरू किया। लड़की की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी।
पिता के आवेदन पर कार्रवाई
घटना के संदर्भ में एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने कहा कि कोचस थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि लड़का लड़की दोनों नाबालिक हैं। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने एवं प्राथमिक जांच के बाद नाबालिक युवक को सुधार गृह भेजा जाएगा।
मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
वहीं दुष्कर्म मामले में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ बी के पुष्कर ने बताया कि एक लड़की को कोचस थाने की पुलिस यौन शोषण मामले में जांच के लिए अस्पताल लाई थी, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जाती है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए डॉक्टर कंचन कुमारी द्वारा लड़की का स्वाब लेकर मेडिकल के लिए भेजा गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद हीं स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में राजद नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा साजिश रचने का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


