कमल वर्मा, ग्वालियर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जैकेट के दम पर फायरिंग करने दहशत फैलाने वाले शिवांस भार्गव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी की हेकड़ी निकालकर सीन रिक्रिएशन कराया और जुलूस निकाला गया। पुलिस के सामने बदमाश की सारी हेकड़ी निकल गई और लंगड़ाते हुए चलने लगा।
बता दें कि बोहाड़पुर थाना क्षेत्र में आरोपी ने 2 दिन पहले शराब के लिए पैसे ना देने पर कुश सेंगर के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की जैकेट पहनकर फरियादी के घर पहुंचा था और फायरिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
फायरिंग की की शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान उसकी लोकेशन जरासी घाटी की मिली। तभी घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और थाने ले आई।
आरोपी शिवांग भार्गव पर आधा दर्जन से अधिक फायरिंग, शराब के लिए पैसे मांगना, धमकाने जैसे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद फरार उसके दो अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी से वारदात में उपयोग किया गया कट्टा जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


