Bihar Viral Video: मोबाइल गेमिंग का लत इस तरह लोगों को अपने गिरफ्त में ले रही है, इसकी एक झलक बिहार में देखने को मिली है। दरअसल नवादा जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां दुल्हा अपनी ही शादी के मंडप में बैठ कर फ्री फायर गेम खेलने में लीन नजर आ रहा है। जहां एक तरफ पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं और लोग रस्में पूरी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दूल्हा मोबाइल में डूबा हुआ गेम खेल में व्यस्त है। इसे देख दुल्हन को भी शर्म आ गई।

मंडप में ही फ्री फायर खेलने लगा दूल्हा

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा सेहरा पहनकर मंडप में बैठा है, लेकिन ध्यान न पंडित के मंत्रों में है और न ही अपनी दुल्हन व शादी की रस्मों पर। उसका पूरा फोकस मोबाइल स्क्रीन पर चल रहे फ्री फायर गेम पर है। आसपास मौजूद लोग भी दूल्हे की इस हरकत को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग तो मोबाइल कैमरा निकालकर वीडियो भी बनाने लगते हैं। देखते ही देखते शादी के मंडप में फ्री फायर खेल रहे इस दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं

लेकिन इस वायरल दावे में सच्चाई बहुत कम है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। नवादा जिले के कई पत्रकारों और सोशल मीडिया हैंडल्स ने साफ कहा है कि उनके क्षेत्र में हाल ही में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। ये कोई पहला मामला नहीं जब पुराने वीडियो को नया लोकेशन टैग करके वायरल किया जाता है।

फ्री फायर, PUBG जैसे गेम्स की लत को लेकर पहले भी कई मजेदार और चिंताजनक वीडियो सामने आ चुके हैं, जिन्हें बाद में अलग-अलग राज्यों से फैलाया गया। फिलहाल यह वीडियो मनोरंजन जरूर कर रहा है, लेकिन बिना पुष्टि के इसे नवादा या बिहार की सच्ची घटना मानना पूरी तरह गलत होगा।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बिहार में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, घर में अकेले पाकर की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार