MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 8 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राज्यमंत्री का सगा भाई निकला गांजा तस्कर

मध्य प्रदेश के सतना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई अनिल बागरी गांजा तस्करी हुए पकड़ाया है। रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रेनी विमान क्रैश

मध्य प्रदेश के सिवनी में सोमवार ट्रेनी विमान हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर नीचे गिर गया। कुरई के सुकतरा स्थित मेंस्को ऐयरो स्पेस लिमिटेड में दिल दहला देने वाली लापरवाही सामने आई है। जहां रेड बर्ड एविएशन कंपनी का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट शाम करीब 6:30 बजे 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

खजुराहो में सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में पहली बार कैबिनेट बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम ने खाद्य विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ई केवाईसी प्रक्रिया को सराहा। उन्हें जानकारी दी गई है। लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना लाभार्थी महिलाओं को दो साल में 911.3 करोड़ का अनुदान मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल

देश के सर्वोच्च न्यायालय और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में फर्जी हलफनामे पेश करने के मामले में इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने झूठे हलफनामे मामले में अब इंदौर पुलिस कमिश्नर को भी पार्टी बनाया है। उन्हें विस्तृत जवाब के साथ मंगलवार को हलफनामा पेश करने का आदेश दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

MLA को जान से मारने की धमकी

पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह को दो बार के जिलाबदर सहित कई गंभीर मामलो में आरोपी रहे बदमाश ने फोन पर गाली-गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि बदमाश ने ऐसा क्यों किया, इसका कारण विधायक भी नही बता पा रहे हैं। विधायक ने सोमवार को एसपी कार्यालय में शिकायत की जिस पर से कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘SIR’ के दबाव में लेडी टीचर की मौत

मध्य प्रदेश में ‘SIR’ सर्वे के प्रेशर ने एक और जान ले ली। सागर में महिला शिक्षिका की मौत हो गई। मृतिका के बेटे का आरोप है कि मां को रात 12 बजे तक रिपोर्ट तैयार करने, फॉर्म भरने और जानकारी भेजने का दबाव था। जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से बीमार हो गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रेन इंजनों की जोरदार भिड़ंत

 मध्य प्रदेश के नीमच में दो ट्रेन इंजनों की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर

युवा कांग्रेस का हल्ला बोल

इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट में कथित अनियमितता और शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ सोमवार को युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर घेराव करने की कोशिश की। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था और कलेक्टर कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

आग ताप रही महिलाओं के सामने युवक ने उतार दिए सारे कपड़े

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में रविवार रात उस वक्त शर्मनाक वाकया सामने आया जब शराब के नशे में धुत एक युवक ने महिलाओं और बच्चों के सामने पहले आग बुझाई और फिर अपने पूरे कपड़े उतार दिए।दरअसल, कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कुछ महिलाएं और बच्चे घर के बाहर अलाव जला कर ताप रहे थे। तभी नशे में लडख़ड़ाता हुआ एक युवक वहां पहुंचा। उसने पहले डंडे से आग को बिखेरकर बुझा दिया। जब महिलाओं ने विरोध किया तो वह उनसे उलझ गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

किसान की हत्या

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक किसान की नृशंस हत्या कर दी गई। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भांजे ने कहा कि जब पुलिस हमारे परिवार की रक्षा नहीं कर सकती है तो हम सेना में रहकर देश की रक्षा कैसे करे। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H