पटना। बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी भले ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में अपराध में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे ही एक मामला फिर सामने आया है। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर हत्या की धमकी देने की जानकारी सामने आ रही है। जेनएक्स इंफ्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर अनुपम कुमार ने रूपसपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला चार दिसंबर की रात 8:10 बजे का है। जानकारी के अनुसार उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी से गैंगस्टर बने कुख्यात लाली सिंह उर्फ वेद निधि बताया।

जमीन विवाद जोड़ कर दी धमकी

अपराधी ने पूछा कि क्या अनुपम रूपसपुर नगर में शाहपुर निवासी विवेक उर्फ छोटू से जमीन खरीद रहे हैं। बिल्डर द्वारा इसकी पुष्टि करने पर उसने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। जब अनुपम ने रंगदारी से इंकार किया, तो उसने धमकी दी कि दानापुर में जैसे दीपक मेहता की हत्या घर के दरवाजे पर करवाई थी, उसी तरह तुम्हारी और विवेक की हत्या करवा दूंगा।

इतिहास खंगालने की भी चेतावनी

कॉलर ने कहा कि इसे सिर्फ धमकी न समझा जाए और चाहें तो उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर लें। अगले दिन अनुपम ने जानकारी जुटाई तो पुष्टि हुई कि कॉल करने वाला राजपुर गेट नंबर 28 निवासी उमेश शर्मा का पुत्र लाली सिंह उर्फ वेद निधि ही है।

पुलिस जांच में जुटी

शिकायत के बाद रूपसपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शशि भूषण ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। बता दें कि वेद निधि पहले बिहार पुलिस का जवान और पुलिस मेंस एसोसियेशन का पदाधिकारी रह चुका है, लेकिन वर्दी में लूटपाट के आरोपों के बाद उसे बर्खास्त किया गया था।