Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (8 दिसंबर 2025) की खबरों में इंडिगो संकट पर 10 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई; प्रदूषण नियंत्रण पर मिशन मोड में रेखा गुप्ता सरकार; सफदरजंग अस्पताल में शुरू हुई मुफ्त न्यूरो मॉड्यूलेशन सुविधा; सौरभ भारद्वाज और वीरेंद्र सचदेवा के बीच जुबानी जंग प्रमुख रहा।

1. इंडिगो संकट पर 10 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से इंडिगो में जारी व्यवधान के बीच ये मामला अब अदालत तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले को बेहद गंभीर करार दिया है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि वह इस स्थिति से अवगत है, हालांकि सुप्रीम अदालत ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया। वहीं, यात्रियों की परेशानियों को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सहानुभूतिपूर्वक सुना और 10 दिसंबर को इस मसले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है। इस बीच, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, सीओओ इसिड्रे पोरक्वेरस ने डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल कर दिया है। वहीं, सूत्रों ने यह भी बताया कि डीजीसीए की समिति बुधवार को इंडिगो के सीईओ व सीओओ को तलब कर सकती है।

पढ़े पूरी खबर….

2. प्रदूषण नियंत्रण पर मिशन मोड में रेखा गुप्ता सरकार

दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने राजधानी की विभिन्न आरडब्ल्यूए समितियों को रात्रि चौकीदारों के लिए इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए। इस पहल का मकसद सर्दियों में खुले में आग जलाने से उत्पन्न होने वाले धुएँ और प्रदूषण को कम करना है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार भविष्य में भी इस तरह की पहलें जारी रखेगी, ताकि राजधानी को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक हीटर एक सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प हैं, जो प्रदूषण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार, प्रदूषण घटाने के लिए सरकार मिशन मोड में कार्यरत है।

पढ़े पूरी खबर….

3. सफदरजंग अस्पताल में शुरू हुई मुफ्त न्यूरो मॉड्यूलेशन सुविधा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन सफदरजंग अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग में निशुल्क न्यूरो मॉड्यूलेशन सुविधा शुरू की गई है। इस सेवा के माध्यम से ऐसे मरीज, जिन्हें मानसिक रोगों के उपचार में दवाओं से लाभ नहीं मिलता, उनका इलाज उन्नत न्यूरो मॉड्यूलेशन तकनीक से किया जा सकेगा। खास बात यह है कि मरीजों को यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध होगी।

पढ़े पूरी खबर….

4. सौरभ भारद्वाज और वीरेंद्र सचदेवा के बीच जुबानी जंग

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) पर वासुदेव घाट पर साफ पानी से यमुना घाट बनाने के आरोपों के जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा(Virenda Sachdeva) ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता यह देखकर हैरान है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं, विशेषकर अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज, इस वर्ष की शुरुआत में मिली करारी हार के बावजूद केवल नकारात्मक राजनीतिक बयानबाजी में ही लगे हुए हैं।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली ब्लास्ट केस : शाहीन-मुजम्मिल समेत चार आतंकियों की कस्टडी चार दिन और बढ़ीः राष्ट्रीय जांच एजंसी ने दिल्ली आतंकी मामले से जुड़े चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। जहां डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, मुफ्ती इरफान और डॉ. शाहीन सईद की एनआईए हिरासत को चार दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इन सभी आरोपियों को सोमवार को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। यह मामला दिल्ली में हुए एक बड़े आतंकी हमले से संबंधित है, जिसकी जांच एनआईए द्वारा की जा रही है। हाल ही में, जांच एजेंसी ने इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की थीं, जिनमें ये चारों आरोपी शामिल हैं। कोर्ट ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इन आरोपियों को एनआईए की हिरासत में भेजा था, ताकि उनसे पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचा जा सके (पूरी खबर पढ़े)

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड, क्लब का केयरटेकर दिल्ली में गिरफ्तारः गोवा के ‘बिर्च बाय रोमेओ लेन’ नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाइयों को तेज करते हुए दिल्ली से एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। यह घटना में अब तक की पांचवीं गिरफ्तारी है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भारत सिंह है, जो क्लब का ऑपरेशन्स मैनेजर था और रोजाना संचालित गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालता था। (पूरी खबर पढ़े)

IGI एयरपोर्ट पर 4 करोड़ रुपये के नशीला पदार्थ के साथ शख्स गिरफ्तारः कस्टम अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से चार करीब करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है। साथ ही इस मामले में बैंकॉक से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार यह जब्ती छह दिसंबर को हुई, जब नियमित जांच के दौरान कस्टम कर्मियों ने यात्री को रोका। यात्री के ट्रॉली बैग की जांच में नौ पॉलिथीन पाउच मिले, जिनमें हरी नमीयुक्त सामग्री थी, जिसे संदिग्ध गांजा या मारिजुआना बताया गया है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m