गयाजी। बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। गयाजी में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर अमर कुमार राजा उर्फ बाबा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे गया रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा। अमर पिछले एक साल से लगातार ठिकाने बदलते हुए पुलिस को चकमा दे रहा था। एसडीपीओ कमलेश कुमार के अनुसार अमर का नाम जिले के टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट में था और पुलिस लंबे समय से उसकी निगरानी कर रही थी।
हत्या और लूट के कई संगीन मामले दर्ज
अमर उर्फ बाबा इमामगंज अनुमंडल के बोधी बीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड में वह एक कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर के रूप में दर्ज है। सुपारी लेकर हत्या करना उसका मुख्य पेशा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पत्नी की हत्या में पति ने दी थी सुपारी
दिसंबर 2024 में बोधी बीघा थाने में दर्ज केस में एक महिला की हत्या हुई थी। जांच में खुलासा हुआ कि महिला के पति ने ही अमर को सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। अमर ने इस काम के लिए 35 हजार रुपये टोकन मनी ली थी और वह इस केस का मुख्य आरोपी था।
दंपती पर गोलीकांड का भी मास्टरमाइंड
10 दिसंबर 2024 की रात एसएच-69 पर रामपुर–बोधी आहार के बीच एक दंपती पर हमला किया गया था, जिसमें लूटपाट के दौरान महिला को गोली मारी गई थी। तकनीकी इनपुट के बाद पुलिस को पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंड भी अमर ही था।
इस तरह से मिली सफलता
खतरनाक अपराधी को पकड़ने के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी, ट्रैकिंग और दुर्गम क्षेत्रों में छापेमारी की। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और अमर कुमार गिरफ्तार हो गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


