Bilaspur News Update : बिलासपुर. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्त गुरु की डीबी ने सिरगिट्टी मुक्तिधाम के बदहाल होने और 37 लाख स्वीकृत होने के बावजूद ढाई वर्ष में निर्माण पूरा नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त बिलासपुर को व्यक्तिगत हलफनामें में जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें : रेलवे ग्रुप डी की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की रेलवे की याचिकाएं…

रहंगी के बाद एक बार फिर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

उल्लेखनीय है कि, चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने रहंगी के मुक्तिधाम की दुर्दशा को देख मामले को संज्ञान में लिया और शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. कोर्ट की फटकार के बाद शासन ने मुक्तिधामों की स्थिति सुधारने फंड जारी किया. मामले में सोमवार को चीफ जस्टिस की डीबी में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान शासन की ओर से कहा गया कि प्रदेश के सभी कलेक्टरों को मुक्तिधामों को साफ सुथरा रखने प्रकाश, पानी और यहां आने वालों के बैठने की व्यवस्था करने के साथ कर्मचारी रखने के निर्देश दिया गया है. इसके साथ कराए गए कार्यों की जानकारी दी गई. शासन के इस जवाब के बाद कोर्ट ने सिरगिट्टी मुक्तिधाम के संबंध में प्रकाशित खबर पर कहा कि, मुक्तिधाम की स्ट्रीट लाइटें सालों से खराब हैं और रात में रोशनी की कमी के कारण, यह जगह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. सभी संबंधित नगर निगम अधिकारियों को इस समस्या के बारे में पता होने के बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं की गई है. संबंधित ठेकेदार को भी इसकी जानकारी है.

कंस्ट्रक्शन की मॉनिटरिंग और देखरेख में कोई दिलचस्पी नहीं

लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी कंस्ट्रक्शन की मॉनिटरिंग और देखरेख में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. देरी का मुख्य कारण पिछले काम का मेजरमेंट और पेमेंट न होना बताया जा रहा है, जिससे काम पर असर पड़ा है. अभी, पहले से बने कुछ कंस्ट्रक्शन अब खराब हालत में हैं. स्टाफ की कमी के कारण, बाथरूम में लगी चेकर्ड टाइल्स टूटकर बिखर गई हैं. अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को पानी और बैठने की गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. न्यूज रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, रात में अंधेरा रहता है, नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के बारे में पता होने के बावजूद, जोन कमिश्नर के तौर पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कॉन्ट्रैक्टर के अनुसार, संबंधित इंजीनियर ने न तो मेजरमेंट लिया है और न ही कोई पेमेंट किया जा रहा है. जोन कमिश्नर के अनुसार, कॉन्ट्रैक्टर को काम पूरा करने के लिए फ़ाइनल नोटिस जारी कर दिया गया है. कोर्ट ने इस संबंध में कमिश्नर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, बिलासपुर को पर्सनल एफिडेविट फ़ाइल करने का निर्देश दिया है. मामले को जनवरी, 2026 के दूसरे हफ़्ते में रखा गया है.

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की कोशिश

बिलासपुर. बिलासपुर–मस्तूरी रोड के ढेंका में सोमवार देर रात पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की कोशिश की गई. पेपर मिल के सामने नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. बताया जा रहा है बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. हालांकि आरोपी वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे.

जानकारी के मुताबिक, मैनेजर रोज़ की तरह कैश लेकर बिलासपुर जा रहा था. इस दौरान नाकाबपोश बदमाश बाइक में ढेंका के पास मैनेजर को रोककर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फर्जी प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने आईं छात्रा सहित दो के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर. फर्जी प्रवेश पत्र लेकर अमीन रिक्रूटमेंट की परीक्षा देने आई छात्रा पकड़ी गई. जांच के बाद पुलिस ने छात्रा सहित दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है, इन्हें गिरफ्तारी के बाद मुचलका जमानत पर छोड़ दिया गया है.

सकरी टीआई विजय चौधरी ने बताया, सेंट जेवियर्स सेकेन्डरी स्कूल भरनी की प्रिंसिपल विभूति भूषण महाता ने रिपोर्ट लिखाई. 7 दिसंबर को अमीन रिक्रूटमेंट परीक्षा में उनके स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इसमें दो परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जिसमें एक का नाम कमलेश्वरी पिता खेलन सिंह एवं दूसरे का नाम अंजली राज पिता श्याम लाल था. उपस्थित पत्रक से जांच करने पर कमलेश्वरी पिता खेलन सिंह का नाम दर्ज पाया गया है, जिससे उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमित दी गई.

दूसरी अभ्यर्थी अंजली राज का नाम उपस्थित पत्रक में नहीं पाया गया. वह फर्जी प्रवेश पत्र बनवाकर व्यापमं की परीक्षा में शामिल होने आई थी. उसने कमलेश्वरी की जगह अपनी फोटो लगाकर फर्जी प्रवेश पत्र बनवाया था. डिप्टी कलेक्टर द्वारा दोनों छात्राओं को बयान लिया गया. जिसमें अंजली राज ने ग्राम कर्रानारा निवासी मोहन उड़के के द्वारा प्रवेश पत्र निकालकर देने पर परीक्षा देने आने की बात कही. पुलिस ने प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर छ.ग. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2008 की धारा 3 व बीएनएस की धारा 3, 5, 335, 336, 340 के तहत जुर्म दर्ज कर छात्रा अंजनी राज, मोहन उइके को गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया है.

किराना दुकान में सेंधमारी 

तखतपुर. नगर में स्थित एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध मारकर लगभग 37 हजार रूपए का माल पार कर दिया. रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 305, 331, 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है.

जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 12 हाईस्कूल मेन रोड निवासी महेंद्र कारड़ा पिता रमेश कारड़ा अपने घर के सामने महोदव किराना दुकान संचालित करते हैं. रोज की तरह वे 7 दिसम्बर को रात्रि में 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. 8 दिसम्बर को सुबह 7 बजे उन्होंने मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज देखा तो सीसीटीवी बंद मिला उसके बाद वे तुरंत दुकान पहुंचे और जाकर देखा तो पीछे लोहे के दरवाजा को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 10 हजार रूपए नकदी सहित 37 हजार रूपए का सामान पार कर दिया था. दुकान संचालक ने घटना रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है.

आरोपी सीसीटीवी में कैद

जब चोर चोरी करने के लिए दुकान में घुसा तो शायद सीसीटीवी की जानकारी नहीं थी और वह अंदर में सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते दिख रहा है. जब उसको भनक लग गया कि सीसीटीवी चल रहा है तो वह केबल को खींचकर सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया.

दो वर्ष पूर्व भी हुई थी चोरी

चोर के द्वारा इस दुकान में 2 वर्ष पहले भी इसी तरह दुकान में चोरी किया था जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी परंतु आज तक उस चोर को पुलिस नहीं पकड़ पाई और नहीं चोरी का सुराग लगा पाई. इसी तरह के इस दुकान के ठीक बगल में बाबा पान मसाला का दुकान संचालित होता था जिसमें भी चोर ने चार बार सेंधमार कर चोरी की थी. इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी परंतु पुलिस आज पर्यंत उस चोर को नहीं पकड़ सकी. इस चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में तब जबरदस्त आक्रोश था और नगर बंद भी किया गया था उसके बाद भी चोर गिरफ्त में नहीं आया है.

2 करोड़ की लागत से नगर में बनेगा मिनी स्टेडियम

तखतपुर. नगर पालिका की सामान्य सभा का विशेष सम्मिलन अध्यक्ष पूजा मक्कड़ की उपस्थिति में आयोजित की गई. सम्मिलन में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए. बैठक में नगर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान लगाने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. 2 करोड़ की लागत से नगर में मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य की स्वीकृति, मण्डी चौक से कैलाश नगर मोड़ बीटी रोड़ निर्माण कराए जाने की स्वीकृति, वेलगेट से मोढ़े मार्ग तक रोड़ डिवाईडर एवं ट्यूबलर पोल निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया, तहसील चौक से बेलपान रोड़ नगरपालिका सीमा तक रोड़ डिवाईडर एवं ट्यूबलर पोल निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया, जनकपुर रोड़ मेन रोड़ से भथरी पुल तक नवीन सीसी रोड़ निर्माण कार्य का प्रस्ताव एवं वार्ड क्रमांक 5 में खेल मैदान निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने बढ़ती ठण्ड को देखते हुए शहर में अलाव जलाने एवं जिन जिन जगहों में महापुरूषों की प्रतिमा लगी है वहां की साफ सफाई कराने की मांग की. पार्षद प्रियंका आहूजा ने कहा कि वार्ड में जिन सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है वह काम नहीं करने की बात कहता है. नाली में मच्छर पनपने के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा है.

पार्षद अंजू देवांगन ने कहा नगरपालिका में ड्रील मशीन खरीदने की मांग की. पार्षद अंकित अग्रवाल ने ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य नहीं करने के कारण उसे ब्लैक लिस्ट करने की मांग की. बैठक में सीएमओ अमरेश सिंह, उपाध्यक्ष गौरी अजय देवांगन, अनुपमा पाण्डेय, कोमल सिंह ठाकुर, शैलेंद्र निर्मलकर, सुनील जांगड़े, जसप्रीत हुरा, कैलाश देवांगन, लवली हुरा, अंजू देवांगन, अंकित अग्रवाल, पूजा गुप्ता, प्रियंका आहुजा, मुन्ना श्रीवास सहित अन्य उपस्थित रहे.