स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, जहां टीम इंडिया टी-20 सीरीज में जीत के बाद टेस्ट सीरीज में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा, मैच की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी।
टेस्ट सीरीज से कोहली की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया था. लेकिन अब टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे, जिन पर सबकी नजर रहेगी, इसके अलावा रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के सलामी जोड़ी पर भी सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शऩ किया था.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है, उसमें विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंन्द्रन अश्विन, रविंन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.