एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और उनकी पत्नी भामिनी ओझा (Bhamini Oza) की शादी को आज 17 साल पूरे हो गए हैं. अपनी शादी के 17वें सालगिरह पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने एक प्यारा नोट भी लिखा है.

प्रतीक गांधी का पोस्ट

बता दें कि प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने इंस्टाग्राम पर अपनी और पत्नी भामिनी ओझा (Bhamini Oza) की शादी की एक फोटो शेयर किया है. इस लाजवाब फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘8 दिसंबर 2008 से आज तक 17 साल हो गए. हमने एक-दूसरे से प्यार करना, परेशान करना और हर दिन एक-दूसरे को बचाना अच्छे से सीख लिया है. अब हमारी शादी भी बड़ी हो गई है, इसलिए हम वादा करते हैं कि पहले से ज्यादा पागलपन करेंगे.’

Read More – किचन में नूडल्स बनाते नजर आए पॉवरस्टार Pawan Singh …

प्रतीक का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात कें तो प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘गांधी’ में महात्मा गांधी की भूमिका निभाया था. हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए कोई विशेष पूजा-पाठ नहीं किया था. बस मोहनदास करमचंद गांधी को एक आम इंसान की तरह समझकर किरदार निभाने की कोशिश किया था.