Bihar News: ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर संराद में विशेष चर्चा आयोजित की गई है। मंगलवार को राज्यसभा में भी इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय गीत पर विशेष चर्चा होगी। देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस गीत के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संसद में इस राष्ट्रीय गीत की यात्रा को रेखांकित करने का काम किया जाएगा।
चर्चा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस दौरान अगित शाह ‘वंदे मातरम’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार रखेंगे। वहीं, चर्चा का समापन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को निचले सदन में इस चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि वंदे मातरम ब्रिटिश दमन के बावजूद चट्टान की तरह खड़ा रहा और एकता की प्रेरणा देता रहा।
वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में हुई विशेष चर्चा पर बोलते हुए, राजद नेता मनोज झा ने कहा कि, मेरा मानना है कि अगर आपको कोई गीत याद है, अगर आप उसकी 150वीं वर्षगांठ मनाते हैं, तो इस बात का भी मूल्यांकन होना चाहिए कि हम बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की राष्ट्र की अवधारणा से कितने दूर चले गए हैं। राष्ट्र और राष्ट्र की अवधारणा ‘भय’ शब्द के आधार पर स्थापित नहीं हो सकती, अविश्वास का माहौल नहीं होना वाहिए: हमें इसे उसी संदर्भ में देखना चाहिए।
वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में संबोधन पर कहा कि, इन्होंने 53 सालों तक राष्ट्रीय झंडा (तिरंगा) नहीं लगाया था। आज INDIGO पर चर्चा होनी चाहिए या वंदे मातरम् पर चर्चा होनी चाहिए? वंदे मातरम् मेरे खून और विचारों में है। ये लोग भविष्य की चिंता क्यों नहीं करते है कि आखिर भारत कहां जाएगा?
ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, नौकरी और रोजगार से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



