Christmas 2025: इस देश में  क्रिसमस पर बच्चों को केक की जगह दिया जाता है कोयला?

क्रिसमस पर केक, चॉकलेट गिफ्ट के रूप में मिलना तो आम बात है

लेकिन क्या आप जानते हैं इंग्लैंड में क्रिसमस पर सेंटा बच्चों को कोयला गिफ्ट के तौर पर देते हैं, जानते हैं इसके पीछे की कहानी.

कोयला देने के पीछे उद्देश्य बच्चों को नैतिक सबक देना और भविष्य में बेहतर व्यवहार के लिए प्रेरित करना है.

सेंट निकोलस चौथी शताब्दी के एक यूनानी बिशप थे, जो अपनी उदारता के लिए जाने जाते थे, सेंट निक, जिन्हें हम सांता क्लॉज़ के नाम से भी जानते हैं

अच्छे बच्चों को छोटे-छोटे उपहार — जैसे फल, ड्रायफ्रूट्स या सिक्के देते थे, जिन्हें अक्सर जूतों या स्टॉकिंग्स में रखा जाता था.

वहीं एक दूसरी मान्यता ये है कि 19वीं सदी में, कोयला घरों में इस्तेमाल होने वाला एक आम ईंधन था, खासकर उन जगहों पर जहाँ चिमनी या स्टोव से गर्मी मिलती थी.

वहीं एक दूसरी मान्यता ये है कि 19वीं सदी में, कोयला घरों में इस्तेमाल होने वाला एक आम ईंधन था, खासकर उन जगहों पर जहाँ चिमनी या स्टोव से गर्मी मिलती थी.

Gold Price Today: सोने की चमक हुई फीकी, जानें दिल्ली से चेन्नई तक कितना सस्ता हुआ रेट