रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रायबरेली के अटल भवन में विशेष गहन समीक्षा (SIR) बैठक की अध्यक्षता की। मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान पर केंद्रित इस बैठक में पाठक ने साफ शब्दों में निर्देश दिए कि वोटर लिस्ट से एक भी घुसपैठिए का नाम नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “पारदर्शी और सटीक मतदाता सूची से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और अवैध प्रवासियों की साजिश नाकाम होगी।
SIR अभियान की प्रगति रिपोर्ट पेश की
बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस और चुनाव विभाग के अधिकारियों ने SIR अभियान की अब तक की प्रगति रिपोर्ट पेश की। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के सत्यापन कार्य पर विशेष जोर देते हुए डिप्टी सीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
READ MORE: यूपी में एक बार फिर बढ़ सकती है SIR की अवधि, वापस नहीं आए पौने 3 करोड़ गणना फॉर्म
गांधी परिवार और विपक्ष पर तीखा प्रहार
मीडिया से बातचीत में बृजेश पाठक ने कांग्रेस के नेहरू-गांधी परिवार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “गांधी परिवार खुद को राजा समझता है, लेकिन जनता ने लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दे दिया। जनता ने राजशाही को सिरे से नकार दिया है, क्योंकि देश में विकास और राष्ट्रवाद की लहर बेकाबू है।
READ MORE: ‘सिकंदर को क्यों महान कहे…’, गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- हम महाराणा प्रताप और जनरल बिपिन को महान कहेंगे
अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा
पाठक ने कहा कि SIR अभियान से अखिलेश यादव बुरी तरह डरे हुए हैं। घुसपैठिए वोटरों का खुलासा होते ही इनकी वोटबैंक की राजनीति ध्वस्त हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के कोडीन आधारित सिरप तस्करी मामले में सख्त रुख अपनाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “ड्रग माफिया चाहे जितना भी प्रभावशाली हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हर दोषी को कड़ी सजा मिलेगी l
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



