राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में जगदीशपुर की जगह इस्लामनगर के बोर्ड से बवाल मच गया। हिंदू संगठन ने नाम बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। विरोध प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ के नाम का फ्लेक्स लगा दिया।

दरअसल, लांबाखेड़ा–जगदीशपुर मार्ग पर कई संकेतक बोर्डों पर जगदीशपुर की जगह इस्लामी नगर लिख दिया गया। वहीं कई बोर्ड क्षतिग्रस्त पाए गए। जिसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

घटना स्थल पर पहुंचे हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी सहित कार्यकर्ताओं ने कहा कि “क्षेत्र के ऐतिहासिक और मूल नाम से छेड़छाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। यह केवल नाम बदलने का मुद्दा नहीं, बल्कि जनभावनाओं से खिलवाड़ है।”

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सभी बोर्डों का मूल नाम ‘जगदीशपुर’ में तत्काल बहाल किया जाए। क्षतिग्रस्त किलोमीटर मीटर बोर्ड की मरम्मत की जाए। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

विरोध के बीच कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही बोर्ड पर ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ का नया फ्लेक्स लगाकर अपना रोष और स्पष्ट संदेश दर्ज किया। इधर स्थानीय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। घटना के बाद से क्षेत्र में नाम बदलने की कोशिशों को लेकर गहमागहमी बनी हुई है और स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित एवं ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जगह का नाम जगदीशपुर किया था। लेकिन PWD बोर्ड ने नया बोर्ड पर्यटन स्थल चमन महल के नाम से बनाकर लगा दिया। साथ ही एक और बोर्ड लगाया जिसमें जगह का नाम इस्लामनगर था। जिसके बाद हिंदू संगठन ने इसे लेकर जमकर विरोध जताया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



