पटना। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाकबंगला चौराहे पर मंगलवार को करीब 30 मिनट तक हंगामा होता रहा। एक महिला ने रॉन्ग साइड से आ रही पुलिस की गश्ती गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में कोतवाली थाने की SI कुमारी पल्लवी मौजूद थीं। पुलिस वाहन के गलत दिशा से आने पर महिला ने अपनी गाड़ी रोककर मौके पर पहुंचते ही कड़ी आपत्ति जताई। कुछ ही देर में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जिसे देखने सड़क से गुजर रहे लोग भी जमा हो गए।
एक्सीडेंट हो जाता तो कौन जिम्मेदार?
गुस्से में महिला लगातार पूछती रही कि प्रशासन की गाड़ी होने का मतलब यह नहीं कि नियम तोड़े जाएं। उसने सवाल किया कि अगर यही गलती कोई आम आदमी करता तो पुलिस क्या कार्रवाई करती? महिला का कहना था कि गलत दिशा से आने पर हादसा हो सकता है, जिसका जिम्मेदार कौन होगा। इस दौरान SI पल्लवी भी अपनी बात पर अड़ी रहीं और सड़क पर दोनों के बीच हॉट टॉक लगभग आधे घंटे तक चलती रही।
थाने में समझाइश के बाद मामला शांत
घटना की गंभीरता बढ़ती देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को थाने चलने को कहा। बाद में महिला और SI पल्लवी दोनों कोतवाली थाने पहुंचीं, जहां अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी। समझाइश के बाद विवाद शांत कराया गया और महिला को वापस भेज दिया गया। फिलहाल किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है और पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



