IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में आमने-सामने है। सीरीज़ का पहला मुकाबला ओडिशा के कटक शहर में बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका टीम के एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस दौरान बताया कि संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और कुलदीप यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। 

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। मुकाबले से पहले आइए दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े, बाराबाती स्टेडियम की पिच रिपोर्ट समेत सभी ज़रूरी डिटेल्स पर एक नज़र डालते हैं।

बाराबती स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पहले टी20 की पिच लाल मिट्टी की होगी, जो तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती है, लेकिन कुल मिलाकर बल्लेबाजी के अनुकूल रहने की उम्मीद है। यहां पहली बार टी20 में 200+ स्कोर देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना फायदेमंद रहेगा, लेकिन अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 का स्कोर खड़ा कर देती है, तो लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यही कारण है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: IND vs SA : अचानक डबल हो गई टीम इंडिया की ताकत, टीम में लौटा तूफानी खिलाड़ी, अफ्रीका के होश उड़ना तय!

बाराबती स्टेडियम में टी20 के आंकड़े

बाराबती स्टेडियम में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 2 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए और दोनों में भारत को हार मिली। तीसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93 रनों से हराया था। इस ग्राउंड का सबसे बड़ा टी20I स्कोर 180 रन है, जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, जबकि सबसे कम स्कोर 87 रन रहा है, जो श्रीलंका ने उसी मैच में बनाया था।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 क्रिकेट में 31 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं और इस बीच भारत ने 18 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है। भारतीय जमीन पर दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने हुई हैं। भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं, जबकि प्रोटियाज टीम ने 6 मैच जीते (बेनतीजा–1) हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर भारत ने 9–4 से बढ़त बनाई है।

इसे भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I : पूरी अफ्रीका टीम को तहस-नहस करेगा ये भारतीय बल्लेबाज! 2 शतक और 6 अर्धशतक के दम पर ठोक चुका है 1012 रन

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। यदि आप फ्री में देखना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश कनेक्शन के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच लाइव उपलब्ध रहेगा।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H