Hardik Pandya fired at the paparazzi. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं। टीम इंडिया 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की इस सीरीज के लिए कटक में मौजूद है। लंबे समय बाद हार्दिक टीम में वापसी कर रहे हैं, लेकिन मैदान पर उतरने से पहले ही वे एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।
पैपराज़ी पर भड़के हार्दिक, वायरल हुई इंस्टा स्टोरी
हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पैपराज़ी की हरकतों पर नाराजगी जताते हुए एक लंबा नोट साझा किया। यह स्टोरी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। दरअसल, अभिनेत्री माहिका शर्मा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिन्हें लेकर हार्दिक ने आपत्ति जताई है।
हार्दिक ने लिखा कि माहिका शर्मा मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट से बस सीढ़ियां उतर रही थीं, तभी कुछ पैपराज़ी ने उन्हें ऐसी एंगल से शूट किया, जिसकी कोई भी महिला हकदार नहीं है। उन्होंने इस घटना को “चीप सेंसेशनलिज्म” यानी सस्ती सनसनी फैलाने की कोशिश बताया।
“हर चीज कैद करना जरूरी नहीं… थोड़ी इंसानियत रखिए”
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा- “मैं समझता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहने के कारण मीडिया का ध्यान सामान्य है, लेकिन आज जो हुआ उसने सीमाएं पार कर दीं। माहिका सिर्फ सीढ़ियां उतर रही थीं और उसे गलत एंगल से शूट किया गया। यह गलत है। यह किसी खबर का मुद्दा नहीं, यह सम्मान की बात है।”
उन्होंने पैपराज़ी से अपील करते हुए लिखा कि इंसानियत भी जरूरी है और हर पल को कैमरे में कैद करना पत्रकारिता नहीं है। महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है और मीडिया को भी इस सीमारेखा का ध्यान रखना चाहिए।
चोट के बाद कर रहे हैं टीम में धमाकेदार वापसी की तैयारी
हार्दिक पांड्या एशिया कप के दौरान चोटिल होने के बाद बीते कुछ महीनों से मैदान से दूर थे। चोट से उबरने के बाद वह अब टी-20 सीरीज में लंबे समय बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे। टीम उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर काफी उत्साहित है।
कटक में आज खेले जाने वाले मैच में उनके चयन की पूरी संभावना है और भारतीय फैंस भी उनकी दमदार वापसी देखने को उत्सुक हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



