अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से 6 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार किया गया है। बैतूल पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से घेराबंदी कर दबोचा। आरोपी के पास एक बाइक भी बरामद हुई है। बच्ची रविवार की शाम से गायब थी, उसे मंगलवार को शाम में ही सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी पर दुष्कर्म-अपहरण और हत्या जैसे अपराध दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
बैतूल पुलिस टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई कर महाराष्ट्र के ट्यूशा गांव (मोर्शी क्षेत्र) से 6 साल की बच्ची को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। फरियादी ने 07 दिसंबर 2025 को सूचना दी थी कि उसकी बच्ची घर के सामने खेल रही थी, तभी गांव का ही एक आदतन अपराधी उसे बाइक से लेकर चला गया। परिजनों ने ढूंढा, जब वह नहीं मिली तो कोतवाली थाने में आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने लौटाई 2 परिवार की खुशी: 8 महीने पहले गायब हुई बच्ची मुंबई में मिली, हाईकोर्ट ने की सराहना, 3 हजार KM दूर ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी हाल ही में जेल से पैरोल पर हुआ है रिहा
पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन मिथिलेश शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने स्वयं निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। शुरुआती जांच में महाराष्ट्र के अमरावती के जामगांव खड़का निवासी अनिल कुशराम पर शक हुआ। जो हाल ही में अमरावती जेल से पैरोल पर रिहा हुआ है। आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या, दुष्कर्म और चोरी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर से डेढ़ साल का एक और मासूम लापता: CCTV खंगाल रही पुलिस, रितेश पाल गुमशुदगी केस के बीच खाकी के लिए नई चुनौती
ट्यूशा गांव से बच्ची को किया दस्तयाब
पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में मुलताई, आमला, आठनेर, बोरदेही और मासौद चौकी की पुलिस टीमों को तत्काल सक्रिय किया गया। आरोपी के महाराष्ट्र की ओर भागने की संभावना को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस को भी सूचना दी गई और संयुक्त टीम गठित की गई। संयुक्त सर्च ऑपरेशन में तकनीकी टीमों, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और सर्चिंग पार्टियों को एक्टिव किया गया। लगातार कोशिशों के बाद आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के मोर्शी क्षेत्र में ट्रेस हुई, जिसके बाद ट्यूशा गांव में बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



