Raipur News : रायपुर. नगर निगम के जोन क्रमांक 10 में कई वर्षों से कर बकाया रखने वाले व्यावसायिक परिसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. निगम आयुक्त, उपायुक्त और जोन-10 के जोन आयुक्त विवेकानंद दुबे के निर्देशानुसार आज वॉर्ड क्रमांक 50, 52, 53 एवं 56 में बकाया न चुकाने वाले 9 व्यावसायिक परिसरों को सील कर दिया गया. इस दौरान ताला लगाते ही 4 बड़े बकायादारों ने मौके पर ही बकाया भुगतान कर दिया. वहीं 5 बड़े बकायादारों के संस्थानों को सीलबंद करने की कार्रवाई की.


इन परिसरों पर कुल 27,88,649 रुपए की राशि देय थी. नोटिस, डिमांड बिल और अंतिम सूचना के बावजूद कर बकाया नहीं चुकाने पर टीम सीलबंदी के लिए पहुंची. कार्रवाई के दौरान मौके पर 11,68,473 रुपए नगद चैक और आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराया गया.

इस कार्रवाई में ज़ोन-10 के सहायक राजस्व अधिकारी श्री गौरी शंकर साहू, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सोनी और सभी सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे. नगर निगम ने यह स्पष्ट किया गया है कि कर बकाया रखने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



