IPL 2026 Auction Youngest Player is Wahidullah Zadran: आईपीएल 2026 की नीलामी का मंच तैयार है. इस बार सबसे कम उम्र वाला खिलाड़ी भारत का नहीं बल्कि विदेशी है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने अब तक 18 टी20 में 28 विकेट निकाले हैं. माना जा रहा है कि नीलामी में उस पर अच्छी-खासी बोली लग सकती है.

IPL 2026 Auction Youngest Player is Wahidullah Zadran: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होना है. 16 दिसंबर को होने वाली इस नीलामी की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. सभी 10 टीमें अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे. फ्रेंचाइजियों की नजर इस बार सिर्फ बड़े नामों पर ही नहीं, बल्कि उन युवा चेहरों पर भी टिक गई है, जिन्होंने कम उम्र में ही कमाल कर दिया है. इस बार सबसे कम उम्र वाला जो खिलाड़ी नीलामी में आ रहा है वो भारत का नहीं बल्कि विदेशी है. नाम है वहीदुल्लाह जादरान.
सिर्फ 18 साल के इस अफगानी खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन किया है कि कई टीमें उस पर बड़ी बोली लगाने की तैयारी में दिख रही हैं. पिछली दफा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी थे, लेकिन इस बार वहीदुल्लाह जादरान बतौर सबसे कम्र उम्र के प्लेयर के तौर पर नीलामी में उतर रहे हैं.
वहीदुल्लाह जादरान की उम्र कितनी है?
वहीदुल्लाह जादरान आईपीएल 2026 की नीलामी में शामिल होने वाले सभी 350 खिलाड़ियों में सबसे युवा चेहरा हैं. नीलामी के दिन वह सिर्फ 18 साल 31 दिन के होंगे, जो उन्हें ऑक्शन का सबसे छोटा खिलाड़ी बनाता है.
कितने टी20 मैच खेल चुके हैं वहीदुल्लाह जादरान?
वहीदुल्लाह जादरान के पास अनुभव ना हो, लेकिन उनके आंकड़े बताते हैं कि वह मैच-विनर बनने की क्षमता रखते हैं. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने अब तक 18 टी20 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट फिगर 4/22 है, जो उनकी मैच पर पकड़ और असर को दिखाता है. उनका विकेट पर बढ़िया कंट्रोल है. एक टप्पा पकड़कर बॉलिंग करते हैं.
ILT20 का अनुभव भी है
जादरान सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं रहे. आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें ILT20 जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल किया. कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह अनुभव उन्हें आईपीएल जैसी हाई-प्रेशर लीग में लाभ पहुंचाने वाला है. नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है. इस बार कई टीमें स्पिन विकल्प ढूंढ रही हैं और जादरान उनमें फिट बैठते हैं.
भारत में खेलने का अनुभव भी है
हाल ही में भारत में आयोजित U19 ट्राएंगुलर वनडे सीरीज में जादरान ने अफगानिस्तान की टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट लिए और साथ ही बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाते हुए योगदान दिया था. भारतीय परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन आईपीएल टीमों के लिए एक और प्लस पॉइंट बन गया है. अब देखना होगा कि कौन सी टीम उन्हें अपने पाल में लाने में सफल होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



