गोवा के रोमियो लेन रेस्टोरेंट में हालिया दर्दनाक हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने शहर में फायर सेफ्टी को लेकर सख्त कार्रवाइयों की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने मंगलवार को फायर विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि राजधानी में ऐसी कोई लापरवाही न हो, जिससे गोवा जैसी दुर्घटना दोबारा घटित हो सके।
बैठक के बाद दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बताया कि गोवा की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। वहां लगी आग ने भारी नुकसान पहुँचाया और कई लोगों की जान चली गई। इस संदर्भ में दिल्ली सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए फायर विभाग की पूरी प्रणाली की समीक्षा कराने का निर्णय लिया है ताकि राजधानी में किसी भी तरह की लापरवाही से बचा जा सके।
लाइसेंस सिस्टम जांच
उन्होंने कहा कि सरकार फायर सेफ्टी से जुड़े लाइसेंस प्रणाली की गहन समीक्षा कर रही है और इसे पूरी तरह पारदर्शी तथा सरल बनाने पर काम कर रही है, ताकि नागरिक स्वयं आगे बढ़कर नियमों का पालन कर सकें। गृह मंत्री ने चेतावनी दी कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फायर विभाग की टीमें अब ग्राउंड स्तर पर जाकर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करेंगी। इसके तहत रेस्तरां, बार, कैफे, होटल, दुकानों और अन्य वाणिज्यिक भवनों में फायर सेफ्टी से जुड़े आवश्यक उपकरण जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, आपातकालीन निकास द्वार, जल व्यवस्था और अलार्म सिस्टम मौजूद हैं या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि जिन प्रतिष्ठानों को लाइसेंस जारी किए गए हैं, क्या वे निर्धारित शर्तों का पालन कर रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
फायर नियमों की समीक्षा कर दी है शुरू
गोवा के रोमियो लेन रेस्टोरेंट में कुछ दिन पहले एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें आग फैलने के बाद हालात तेजी से बेकाबू हो गए। इस घटना में कई लोगों की मौत हुई, जबकि कई अन्य आग की चपेट में आकर झुलस गए। इस हादसे ने रेस्टोरेंट और पब्स में सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। दुर्घटना के बाद देशभर में कई राज्यों ने भी अपने शहरों में फायर सेफ्टी नियमों की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दिल्ली में भी हाल के वर्षों में शॉर्ट सर्किट, गैस लीक या ओवरलोडिंग की वजह से कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। चांदनी चौक, मुंडका और किराड़ी जैसे इलाकों में लगी आग की घटनाएं शहरवासियों की स्मृति में आज भी ताज़ा हैं। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली में फायर सुरक्षा प्रणाली को पूरी तरह सख्त किया जाएगा, ताकि किसी भी परिस्थिति में लोगों की जान को खतरा न हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



