प्रमोद कुमार/कैमूर। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कैमूर जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को गति मिल गई है। मोहनिया नगर पंचायत ने इस बार अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए नए तरीके अपनाए हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने से पहले नगर पंचायत द्वारा पूरे बाजार क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। जैसे ही ड्रोन उड़ना शुरू हुआ अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने सामान हटाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
एसडीएम के नेतृत्व में बुल्डोजर कार्रवाई
एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय के नेतृत्व में मोहनिया में अतिक्रमण हटाने का अभियान औपचारिक रूप से शुरू हुआ। बुल्डोजर की मदद से सड़क और सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे ताकि किसी भी तरह की बाधा को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।
सरकारी भूमि खाली करने की अपील
एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय ने कहा कि अभियान लगातार चल रहा है और सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने वैकल्पिक स्थान भी चिन्हित किए हैं जहां व्यवसाइयों को दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए ड्रोन से लगातार निगरानी जारी रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



